Indian History/Bronze Age


The development of the Indus Valley Civilization took place in the Stone Age, but its development was more than its contemporary civilizations. In this period 2500 BC in the northwest of the Indian subcontinent From 1700 BC Between a high level civilization developed, whose town planning system was very high. The people had estimates of the importance of drains and roads. The streets of the city used to cross at each other's right angle. The city was divided into rectangular pieces. A public bath has also been found to be built here. People used to trade among yourself and also from ancient Mesopotamia and Persia. People believed in idol worship Gender worship was also prevalent but it was not sure that it was the development order of Hindu culture or any different civilization similar to that. Some scholars consider it to be Dravidian civilization, then some Aryans and civilizations of some external castes.


Indus Valley Civilization (3300-1700 BC) This Harappa culture was one of the major civilizations of the ancient river valley. It was developed in the valleys of the river Indus, Mohanjodaro, Kalibanga, Chanhuddo, Rengpur, Lothal, Dholavira, Rakhiri, Daimabad, Sutkangedor, Surkotada and Harappa. On the basis of excavations in British period, archaeologists and historians estimates that it was a highly developed civilization and these cities were many times settled and abandoned.
कृषि
आज के मुकाबले सिन्धु प्रदेश पूर्व में बहुत ऊपजाऊ था । ईसा-पूर्व चौथी सदी में सिकन्दर के एक इतिदासकार ने कहा था कि सिन्ध इस देश के ऊपजाऊ क्षेत्रों में गिना जाता था । पूर्व काल में प्राकृतिक वनस्पति बहुत थीं जिसके कारण यहां अच्छी वर्षा होती थी । यहां के वनों से ईंटे पकाने और इमारत बनाने के लिए लकड़ी बड़े पैमाने पर इस्तेमाल में लाई गई जिसके कारण धीरे धीरे वनों का विस्तार सिमटता गया । सिन्धु की उर्वरता का एक कारण सिन्धु नदी से प्रतिवर्ष आने वाली बाढ़ भी थी । गांव की रक्षा के लिए खड़ी पकी ईंट की दीवार इंगित करती है बाढ़ हर साल आती थी । यहां के लोग बाढ़ के उतर जाने के बाद नवम्बर के महीने में बाढ़ वाले मैदानों में बीज बो देते थे और अगली बाढ़ के आने से पहले अप्रील के महीने में गेँहू और जौ की फ़सल काट लेते थे । यहां कोई फावड़ा या फाल तो नहीं मिला है लेकिन कालीबंगां की प्राक्-हड़प्पा सभ्यता के जो कूँट (हलरेखा) मिले हैं उनसे आभास होता है कि राजस्थान में इस काल में हल जोते जाते थे ।
सिन्धु घाटी सभ्यता के लोग गेंहू, जौ, राई, मटर आदि अनाज पैदा करते थे । वे दो किस्म की गेँहू पैदा करते थे । बनावली में मिला जौ उन्नत किस्म का है । इसके अलावा वे तिल और सरसों भी उपजाते थे । सबसे पहले कपास भी यहीं पैदा की गई । इसी के नाम पर यूनान के लोग इस सिन्डन (Sindon) कहने लगे ।


Post a Comment

0 Comments